
Delhi Fire: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच अब से कुछ घंटे पहले द्वारका इलाके में एक बिल्डिंग के फ़्लैट में आग लग थी. वहीं दिल्ली के मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में एक रबर फैक्ट्री में आग लगी, जिसे दमकल विभाग की 14 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया, फायर ऑफिसर के अनुसार फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी भी प्रकार के हताहत की सूचना नहीं है.
इससे पहले द्वारका इलाके में लगी आग
इससे पहले द्वारका सेक्टर 13 के साबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर सुबह 10:01 बजे के आस -पास आग लगने की सूचना फायर विभाग की टीम को लगी. सूचना लगने के बाद आठ फायर टेंडर मौके पर पहुंची. आग लगने के बाद फ्लैट में दो से तीन लोग फंस तये थे. यह भी पढ़े: Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी में लगी भीषण आग, 800 झुग्गियां राख; दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत (Watch Video)
दिल्ली में एक दिन में दूसरी बार लगी आग
#WATCH | Fire breaks out at a rubber factory in Delhi's Mangolpuri Industrial Area Phase 1.
Fire Officer Sarabjeet says, "...The reason behind the fire is yet to be established. 14 firefighters are here, and the fire is under control as of now. No casualty has been reported..." pic.twitter.com/7YbtmbEOIF
— ANI (@ANI) June 10, 2025
दिल्ली के द्वारका इलाके में जो आग लगी थी. उस आग में एक शख्स और उसके दो बच्चे इमारत से कूद गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दो बच्चे (10 से 12 साल की उम्र का एक लड़का और एक लड़की) खुद को बचाने के लिए आठवीं मंजिल की बालकनी से कूद गए. घायल अवस्था में उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनके पिता यश यादव (35) ने भी उसी बालकनी से छलांग लगा दी. उन्हें आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.