Delhi Schools Update: बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच फिर बंद होंगे राजधानी के स्कूल? DDMA की बैठक में आज होगा फैसला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है. पिछले कई दिनों से लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 632 मामले सामने आए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां संक्रमण की रफ्तार अब डराने लगी है. पिछले कई दिनों से लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 632 मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को राजधानी में कोरोना के 501 मामले सामने आए थे. दिल्ली में 24 घंटे में लगभग कोरोना केस में 26 फीसदी इजाफा दर्ज किया गया है. इसके अलावा संक्रमण दर भी चिंताजनक है. चिंता और अधिक इसलिए बढ़ गई है क्यों कि कई स्कूलों में छात्रों के कोविड संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में फिर पांव पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 632 नए मामले, संक्रमण दर ने बढ़ाई चिंता. 

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज बुधवार 20 अप्रैल 2022 बैठक करेगा. इस बैठक में मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी पाबंदियों पर फैसला संभव है. साथ ही स्कूलों पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है. इससे पहले दिल्ली सरकार स्कूल प्रशासन को जरूरत पड़ने पर कक्षाओं को बंद करने की बात कह चुकी है.

DDMA की बैठक में दिल्ली के स्कूलों के लिए नए दिशानिर्देशों की घोषणा होने की भी उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में बढ़ते COVID मामलों की स्थिति में बैठक में शिक्षण के ऑनलाइन / ऑफलाइन / हाइब्रिड मोड पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

दरअसल, कोविड महामारी के चलते दो साल के बाद ऑफलाइन मोड में फिर से क्लासेज शुरू होने के कुछ ही हफ्तों में स्कूलों में संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद के भी कई स्कूलों में छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

इससे पहले दिल्‍ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने स्‍कूलों के लिए नई कोरोना गाइडलाइंस जारी करते हुए स्‍कूलों को निर्देश कि कोई भी संक्रमण का मामला प्रकाश में आने पर उस संबंधित विंग को बंद कर छात्र को आइसोलेट करना चाहिए, पूरे स्‍कूल को बंद करने की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने यह भी कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है. स्थिति फिलहाल काबू में है. दिल्‍ली में स्‍कूलों को लेकर आज फैसला होने की उम्मीद है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

\