Delhi School Reopen: दिल्ली में 8वीं तक के बच्चों के लिए अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी 9वीं-12वीं की कक्षाएं

DDMA के आदेश के मुताबिक 8वीं तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ चलती रहेंगीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल अभी नहीं खुलेंगे. DDMA के आदेश के मुताबिक 8वीं तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ चलती रहेंगीं. कोरोना के चलते जहां दिल्ली में आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल अभी नहीं खुलेंगे. वहीं अपर क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खुल चुके हैं. When will COVID End: आखिर कब खत्म होगा कोरोना? जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक

निर्देशों के अनुसार, आठवीं तक के बच्चों को फिलहाल स्कूल नहीं बुलाया जाएगा. इससे पहले अगस्त में दिल्‍ली आपदा प्रबंधन विभाग ने बैठक में स्‍कूलों को अलग-अलग चरणों में खोलने का फैसला किया था. उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की थी कि कक्षा 9 से 12 के स्‍कूल 01 सितंबर से खुलेंगे और कक्षा 6 से 8 के लिए स्‍कूल 08 सितंबर से खोले जाएंगे. लेकिन अब DDMA ने 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.

8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है, लेकिन सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्‍होंने कहा था, "स्कूलों को फिर से खोलने के बाद राज्यों का मिला-जुला अनुभव मिला है. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं."

पटाखों पर प्रतिबंध 

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी पटाखों की बिक्री, भंडारण और चलाने पर प्रतिबंध रहेगा. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.'

Share Now

\