Delhi: सरोजिनी नगर का एक्सपोर्ट मार्केट अगले आदेश तक बंद, COVID-19 प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
सरोजनी नगर मार्केट (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी के मशहूर सरोजिनी नगर एक्सपोर्ट मार्केट (Sarojini Nagar Export Market) को COVID-19 के प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन होने के चलते को बंद करने का फैसला लिया गया है. मार्केट को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है. यह मार्केट रविवार से बंद रहेगा. उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (वसंत विहार) अंकुर प्रकाश मेश्राम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शनिवार को एक निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बाजार में "कोविड -19 मानदंडों का घोर उल्लंघन किया जा रहा था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था." Weather Forecast: हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद प्रतिबंधों में छूट दी गई है. लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं. मार्केट्स में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि जैसे नियमों का उल्लंघन हो रहा है. इसके चलते ही सरोजिनी नगर के एक्सपोर्ट मार्केट पर यह कार्रवाई की गई है.

सरोजिनी नगर के एक्सपोर्ट मार्केट पर एक्शन 

दिल्ली में किसी मार्केट को बंद करने को लेकर हुई कार्रवाई यह पहली बार नहीं हुई है. करोल बाग और लाजपत नगर सहित दिल्ली के कई बाजार पिछले कुछ दिनों में भीड़भाड़ और कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए बंद किए जा चुके हैं.

पिछले रविवार को, सदर बाजार अधिक भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों के उल्लंघन के कारण तीन दिनों के लिए आंशिक रूप से बंद था. दिल्ली सरकार ने पहले कोविड -19 मानदंडों के उल्लंघन के लिए लाजपत नगर बाजार और सदर बाजार में रुई मंडी को बंद करने का आदेश दिया था.

राजधानी दिल्ली में शनिवार को COVID-19 के 59 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से 4 और लोगों की मौत हो गई. जबकि संक्रमण दर घटकर 0.08 प्रतिशत रह गई. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 66 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 621 सक्रिय मरीज हैं.