Farha Nishat Becomes Judge: शर्जील इमाम की बहन फरहा निशात बनीं जज, दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद है भाई
शर्जील इमाम की बहन फरहा निशात ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर जज बनने का सम्मान प्राप्त किया है. शर्जील 2020 दिल्ली दंगों के मामले में जेल में हैं.
2019-20 के सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान शर्जील इमाम का नाम विवादों में आया. उस पर असम को भारत से अलग करने की बात कहने और दंगे भड़काने जैसे गंभीर आरोप लगे. पिछले चार साल से जेल में बंद शर्जील इमाम के परिवार से जुड़ी एक नई खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. शर्जील की बहन फरहा निशात ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर जज बनने का गौरव हासिल किया है.
परिवार में गर्व का क्षण
शर्जील इमाम के भाई मुज़म्मिल इमाम ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, “जीवन विरोधाभासों से भरा होता है. एक तरफ मेरा भाई न्याय के लिए जेल में संघर्ष कर रहा है, तो दूसरी तरफ मेरी बहन अब न्याय की कुर्सी पर बैठेगी. फरहा निशात की सफलता ने हमें गर्व का क्षण दिया है. आशा है कि अपने कार्यकाल में वह सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी निर्दोष अन्याय का शिकार न हो. अल्लाह उन्हें ताकत और हिम्मत दे.”
मुज़म्मिल इमाम कौन हैं?
मुज़म्मिल इमाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता रहे हैं. पत्रकारिता में भी उनका अनुभव रहा है. वह शर्जील इमाम के समर्थन में हमेशा खड़े रहे हैं. उन्होंने शर्जील को एक आदर्शवादी बताया, जो समाज, मानवता और राष्ट्र को खुद से ऊपर रखता है.
शर्जील इमाम पर लगे आरोप
शर्जील इमाम को 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था. उन पर देशद्रोह, हिंसा भड़काने और दंगे करने जैसे गंभीर आरोप हैं. हाल ही में उन्हें जामिया हिंसा मामले में बरी किया गया, लेकिन अन्य आरोपों के चलते वह अभी भी जेल में हैं.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
मुज़म्मिल इमाम की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं. शर्जील के समर्थकों ने इसे ‘अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत’ बताया. हालांकि, फरहा निशात और शर्जील के संबंध की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.