COVID-19: दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा सात महीने का रिकॉर्ड, 733 नए केस के साथ पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 733 नए मामले सामने आए जो सात महीने से अधिक समय में सबसे अधिक है.

Representative Image | Photo: PTI

नई दिल्ली, सात अप्रैल: देशभर में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अब रिकॉर्ड ब्रेक रफ्तार से बढ़ रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 733 नए मामले सामने आए जो सात महीने से अधिक समय में सबसे अधिक है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 19.93 प्रतिशत है. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में दो और करोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई. COVID-19: फिर डरा रहा कोरोना, महाराष्ट्र में 926 नए केस; 3 मरीजों की मौत. 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 460 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2331 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं शुक्रवार को दो मरीजों की मौत के साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26536 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 3678 टेस्ट किए गए.

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे. पिछले दिन यानी गुरुवार को 16.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 606 मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी.

वहीं बुधवार को शहर ने 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी. इस दौरान 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए थे.

बता दें कि दिल्ली देश के उन सात राज्यों में शामिल हैं जहां कोरोना अधिक फैल रहा है. दिल्ली के अलावा  केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा इस लिस्ट में शामिल हैं.

Share Now

\