COVID-19 in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले, 8 फीसदी से ऊपर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. इस बीच अब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,500 मामले आने की उम्मीद है और सकारात्मकता दर 8.5 प्रतिशत तक पहुंच सकती है.

दिल्ली | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. खतरे को देखते हुए दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. यानी दिल्ली में अब शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 5,481 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हुई. राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 14,889 हो गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.37 फीसदी हो गया है.  दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देजनर सप्ताहांत पर कर्फ्यू रहेगा: डीडीएमए.

सत्येंद्र जैन ने कहा कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाए जा रहे वीकेंड कर्फ्यू को लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए. बता दें कि पिछले दो सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी अपने कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या एक सप्ताह में अपने पीक पर होगी.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल में से 81 फीसदी सैंपल कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से पॉजिटिव हैं. मंगलवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही और इसके लक्षण भी हल्के हैं.

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले आने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही है. इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4,099 नए मामले सामने आए. यह 18 मई को 4,482 मामले आने के बाद एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

दिल्ली में नए नियम

दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक ये कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी.

जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सारे सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे. इस दौरान सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम मोड में काम करेंगे. निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को आने की इजाजत होगी

मेट्रो-बस में फुल सिटिंग कैपेसिटी के साथ यात्रा करने की अनुमति है. अब मेट्रो और बस फुल कैपेसिटी के साथ चल सकेंगे. यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

US H-1B Visa Fee Hike: अमेरिका ने बढ़ाई H-1B वीजा प्रीमियम प्रोसेसिंग फीस; जानें नए रेट्स और कब से लागू होंगे नियम

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या यूपी वारियर्स के गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\