नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "मंगलवार रात से दिल्ली-एनसीआर( राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. हल्की बारिश होने के साथ आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे. कल बारिश होने की संभावना नहीं है."
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर 'बेहद खराब' बना हुआ है. वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 355 था. पिछले 24 घंटों में मंगलवार से सात मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 90 फीसदी दर्ज हुआ.
Parts of Delhi received rainfall this evening. Visuals from RK Puram area. pic.twitter.com/uZUAmgR9O4
— ANI (@ANI) November 13, 2018
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में राहत की बारिश, प्रदुषण से मिलेगा छुटकारा
वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.