Delhi Rains Updates: राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से सरिता विहार और आईटीओ क्षेत्र में लगा भीषण जाम, देखें तस्वीर

राजधानी दिल्ली में हो रही भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली के आईटीओ पर भारी ट्रैफिक लग गया है. इसके अलावा सरिता विहार क्षेत्र में भी लोगों को सड़कों पर भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

सरिता विहार में ट्रैफिक (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली के आईटीओ (ITO) पर भारी ट्रैफिक लग गया है. इसके अलावा सरिता विहार (Sarita Vihar) क्षेत्र में भी लोगों को सड़कों पर भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

बता दें कि बीते बुधवार रातभर हुई बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी बीच आज सुबह से हो रही बारिश के चलते कई जगह जलजमाव हो गया है. हालंकि गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली है. राजधानी में हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. जिससे कई गलियां पानी में डूब गई हैं.

यह भी पढ़ें- Agra Lucknow Expressway Bus Accident: राजधानी दिल्ली से बिहार जा रही 45 यात्रियों से भरी बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 16 यात्रियों की हालत गंभीर

ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के हवाले से बताया गया है कि अगले 2-3 घंटों में दिल्ली और आसपास के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. बरसात के कारण कुछ इलाकों में सड़कों पर कई फीट तक पानी भरा है.

गौर हो कि राजधानी दिल्ली में बारिश के चलते कहीं गंभीर रूप से पानी भर गया है तो कहीं पेड़ गिरने से ट्रैफिक पर असर पड़ा है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है. दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी कल से रुक-रूककर बरसात हो रही है.

Share Now

\