Delhi Rains: बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर खौफनाक स्थिति, डरा रही तस्वीरें; देखें Videos
उमस भरी गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार शाम राहत मिली. राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. ये बारिश गर्मी से राहत तो लाई लेकिन देखते ही देखते कुछ ही समय में देश की राजधानी फिर पानी-पानी हो गई.
नई दिल्ली: उमस भरी गर्मी से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार शाम राहत मिली. राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. ये बारिश गर्मी से राहत तो लाई लेकिन देखते ही देखते कुछ ही समय में देश की राजधानी फिर पानी-पानी हो गई. राजधानी की सड़कें लबालब पानी से भर चुकी हैं. संसद से लेकर क्या मिंटो रोड, क्या मोती बाघ और क्या ओल्ड राजेंद्र नगर हर तरफ बस पानी ही पानी. इस बीच ओल्ड राजेंद्र नगर के वीडियो और तस्वीरें डरा रही हैं. आज की तस्वीरें फिर से 27 जुलाई का खौफ ताजा कर रही हैं. यहां पानी फिर घुटनों से ऊपर आ चुका है. गाड़ियां पानी में डूबती हुई दिख रही हैं.
बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajinder Nagar) दिल्ली का वही इलाका है, जहां शनिवार 27 जुलाई की शाम हुई बारिश के बाद RAU's IAS Study Circle के बेसमेंट में पानी भर गया और तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई. ओल्ड राजेंद्र नगर में आज भी वही हालात दिख रहे हैं.
ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर भरा पानी
देखें ओल्ड राजेंद्र नगर की तस्वीरें
फिर खौफनाक स्थिति
MCD टीम के साथ MLA दुर्गेश पाठक
ओल्ड राजेंद्र नगर में हर कदम पर खतरा
यह स्थिति बेहद खतरनाक इसलिए है क्यों कि ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लासेस और लाइब्रेरी भले ही सील कर दी गई हों लेकिन यहां बेसमेंट के कमरों में कई लोग रहते हैं. कई छात्र बेसमेंट में बनाए गए छोटे-छोटे कमरों में रह रहे हैं, जहां हर बारिश के बाद पानी भरने लगता है. इसके अलावा ओल्ड राजेंद्र नगर में तारों का जाल बिछा हुआ है. जिस वजह से कभी भी कोई अप्रिय घटना होने का खतरा बना रहता है.
क्या था पूरा मामला
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां स्थित RAU's IAS Study Circle के बेसमेंट में पानी भरने के बाद डूबने से छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी थी, जहां सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ाई कर रहे थे. भारी बारिश के चलते कोचिंग सेंटर के सामने मुख्य रोड पर पानी भर गया था. शाम करीब 6:30 बजे सड़क पर भरा पानी अचानक RAU's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा. इस दौरान कई छात्र सकुशल बाहर निकल पाए, लेकिन तीन छात्रों की मौत हो गई.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है. IMD का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.