राजधानी दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले

राजधानी दिल्ली में शनिवार यानि आज दोपहर में जमकर बारिश हुई. इस दौरान सूबे में कई जगह ओले भी गिरे. बारिश और ओले की वजह से आवागमन भी काफी प्रभावित हुआ. घने बादलों के कारण दोपहर में विजिबिलिटी भी काफी कम रही. बता दें कि दिल्ली एवं उससे सटे राज्यों में पिछले दो दिनों से काफी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

राजधानी दिल्ली में बारिश हुई (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार यानि आज दोपहर में जमकर बारिश हुई. इस दौरान सूबे में कई जगह ओले भी गिरे. बारिश और ओले की वजह से आवागमन भी काफी प्रभावित हुआ. घने बादलों के कारण दोपहर में विजिबिलिटी भी काफी कम रही. बता दें कि दिल्ली एवं उससे सटे राज्यों में पिछले दो दिनों से काफी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बारिश की वजह से प्रदेश में एक बार फिर ह्यूमिडिटी काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से एक बार फिर ठंड ने अपनी दस्तखत दे दी है. बता दें कि मौसम पुर्वानुमान के अनुसार बताया गया था कि शनिवार की सुबह दिल्ली में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.

गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में पिछले महीनें भी हल्की बारिश हुई थी. उस दौरान राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन भर में आंधी के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया था. सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 4.4 मिमी बारिश हुई थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में बारिश के बाद लगा ट्रैफिक जाम

आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि हल्की बारिश के कारण दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. इसमें मंगलवार को 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी जाहिर किया गया था.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' है. सफर के अनुसार, मंगलवार को पीएम10 242 पर पीएम2.5 की माप 136 रही.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\