नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार यानि आज दोपहर में जमकर बारिश हुई. इस दौरान सूबे में कई जगह ओले भी गिरे. बारिश और ओले की वजह से आवागमन भी काफी प्रभावित हुआ. घने बादलों के कारण दोपहर में विजिबिलिटी भी काफी कम रही. बता दें कि दिल्ली एवं उससे सटे राज्यों में पिछले दो दिनों से काफी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बारिश की वजह से प्रदेश में एक बार फिर ह्यूमिडिटी काफी बढ़ गई है, जिसकी वजह से एक बार फिर ठंड ने अपनी दस्तखत दे दी है. बता दें कि मौसम पुर्वानुमान के अनुसार बताया गया था कि शनिवार की सुबह दिल्ली में तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा.
गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में पिछले महीनें भी हल्की बारिश हुई थी. उस दौरान राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन भर में आंधी के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया था. सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 4.4 मिमी बारिश हुई थी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में बारिश के बाद लगा ट्रैफिक जाम
आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि हल्की बारिश के कारण दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है. इसमें मंगलवार को 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी जाहिर किया गया था.
Delhi: Rain lashes parts of the city; visuals from Rajpath and Parliament street. pic.twitter.com/NdiWBdvTZN
— ANI (@ANI) March 14, 2020
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' है. सफर के अनुसार, मंगलवार को पीएम10 242 पर पीएम2.5 की माप 136 रही.