Delhi: राजधानी दिल्ली में घने से कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार, देखें तस्वीरें

बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में जाड़े की शुरुवात होते ही कोहरे की वजह से भी लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ANI न्यूज एजेंसी द्वारा राजधानी दिल्ली स्थित गणेश नगर, गीता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर और आईटीओ क्षेत्र की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं.

Delhi: राजधानी दिल्ली में घने से कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार, देखें तस्वीरें
गणेश नगर से दृश्य (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 13 दिसंबर: बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुई बारिश (Rain) से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में जाड़े की शुरुवात होते ही कोहरे (Fog) की वजह से भी लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ANI न्यूज एजेंसी द्वारा राजधानी दिल्ली स्थित गणेश नगर, गीता कॉलोनी, लक्ष्मी नगर और आईटीओ क्षेत्र की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं. इन तस्वीरों में घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता (Visibility) के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी नजर आ रही है.

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे चला गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. हालांकि, बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखी गई और यह सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस और 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को बताया, जलवायु परिवर्तन की चुनौती से कैसे लड़ रहा है भारत?

दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, लोधी रोड, मध्य दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हुई. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली, द्वारका, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नरेला, उत्तर दिल्ली, और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई.

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को तापमान और गिर सकता है. अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण हवा में आर्द्रता बढ़ेगी जिससे अगले दो तीन दिन तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. तेज हवाओं और बारिश के कारण इसमें सुधार की उम्मीद है.


संबंधित खबरें

TATA IPL Points Table 2025 Update: राजस्थान रॉयल्स को हराकर RCB ने लगाई लंबी छलांग, पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 बनाई अपनी जगह; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

आम आदमी पार्टी एमसीडी मेयर चुनाव का करेगी बहिष्कार, भाजपा से वादे निभाने की मांग

Delhi Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर, कल से फिर झुलसाएगी हीटवेव; IMD ने जारी किया अलर्ट

Severe Heatwave Alert in India: भारत में हीटवेव का अलर्ट जारी, भीषण गर्मी से बचने के लिए अपनाएं ये जरुरी टिप्स 

\