Bomb Threat to Delhi School: दिल्ली के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, भेजा गया ई-मेल

राजधानी दिल्ली के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई हैं. यह स्कूल दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित है.

Delhi Police | Photo: PTI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई हैं. यह स्कूल दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित है. स्कूल का नाम अमृता स्कूल है. पुलिस द्वारा मौके पर जांच की जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. Delhi: दिल्ली पुलिस ने कार लुटेरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार.

बताया जा रहा है कि स्कूल मैनेजमेंट को यह धमकी मेल करके दी गई है. मेल आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आया. स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना तत्काल दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दी. इसके बाद सूचना पर पुलिस की एक टीम तत्काल स्कूल पहुंची.

पुलिस जांच में कुछ नहीं मिला 

डीसीपी साउथ दिल्ली चंदन चौधरी ने पुष्टि की कि बम डिस्पोजल टीम (बीडीटी) द्वारा स्कूल की गहन जांच की गई. इस जांच में कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने कहा, 'बीडीटी (बम डिस्पोजल टीम) के माध्यम से स्कूल की अच्छी तरह से जांच की गई है और स्कूल में कुछ भी नहीं मिला है.

Share Now

\