Padma Awards: मनोज बाजपेयी समेत इन दिग्गजों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों मिला पद्मा श्री पुरस्कार
मनोज बाजपेयी राष्ट्रीय पुरस्कार के खिताब से सम्मानित होने के बाद अब पद्मा श्री पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने पद्मा श्री पुरस्कार (Padma Shri Award) से किया सम्मानित किया. बॉलीवुड में दो दशक से भी लंबे से काम करते आ रहे मनोज बाजपेयी के लिए ये बड़ी जीत है. कई वर्षों तक अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले मनोज ने आज अपने परिवार और अपने फैंस को अपनी इस जीत से और भी खुश कर दिया है.
सोशल मीडिया पर पद्मा अवॉर्ड्स 2019 की फोटोज भी आना शुरू हो गई है जिसमें देखा गया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मनोज बाजपेयी को सम्मानित करते हुए नजर आ रहे हैं.
मनोज के अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
बास्केटबॉल प्लेयर प्रशांति सिंह को भी पद्म पुरस्कार से नवाजा गया.
भारतीय फुटबॉल कैप्टेन सुनील छेत्री को भी इस पुरस्कार से सम्मनित किया गया.
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला बछेंद्री पाल को पद्मा पुरस्कार देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
एमडीएच मसाले वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी को भी पद्मा श्री पुरस्कार का सम्मान दिया गया.
आपको बता दें कि पद्मा पुरस्कार भारत सरकार द्वारा जिया जाने वाला बेहद गौरवशाली सम्मान माना जाता है. भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में यह चौथा पुरस्कार है. इससे पहले क्रमश: भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण का स्थान है.