नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में दिनदहाड़े एक डिलीवरी एजेंट से लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया, 'पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है. बाकी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आगे की जांच जारी है.' बता दें कि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें चार अज्ञात बदमाश प्रगति मैदान इलाके में एक व्यस्त अंडरपास के भीतर एक कार को रोकते हुए और उसमें बैठे लोगों को बंदूक के दम पर लूटते हुए नजर आ रहे हैं. Delhi: गर्ल्स PG के सामने युवक ने की आपत्तिजनक हरकत, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से मांगा जवाब.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कथित घटना का फुटेज डेढ़ किलोमीटर लंबी प्रगति मैदान टनल में लगाए गए एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह टनल नयी दिल्ली को सराय काले खां और नोएडा से जोड़ती है तथा इसमें पांच अंडरपास हैं.
देखें Video:
#UPDATE | Two suspects have been apprehended by Delhi Police. The remaining suspects have been identified. Raids are being conducted to arrest the other accused. Further investigation is on: Delhi Police
— ANI (@ANI) June 26, 2023
सीसीटीवी कैमरे में कैद 22 सेकेंड के वीडियो में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश एक कैब का पीछा करते और अंडरपास के भीतर उसे रोकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब रुकते ही दोनों मोटरसाइकिल पर पीछे की सीट पर सवार बदमाश उतरकर अपनी बंदूकें निकालते हैं और फिर इनमें से एक बदमाश भागकर कैब चालक की सीट के पास, जबकि दूसरा पिछले दरवाजे की तरफ जाता है.
इसके बाद, वीडियो में कैब के चारों दरवाजे खुलते नजर आते हैं. साथ ही पिछली सीट पर सवार व्यक्ति एक बदमाश को काले रंग का बैग थमाते दिखाई देता है, जिसमें कथित तौर पर डेढ़ से दो लाख रुपये नकद थे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बैग लेने के बाद दोनों बदमाश अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग जाते हैं. इस वीडियो में चारों बदमाश हेल्मेट पहने नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कैब के अंदर एक डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी था तथा दोनों के पास मौजूद बैग में कथित तौर पर डेढ़ से दो लाख रुपये नकद थे. उन्होंने बताया कि दोनों यह बैग किसी को देने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे.
पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) प्रणव तयाल ने कहा, “चांदनी चौक स्थित ओमिया इंटरप्राइजेज में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करने वाले शिकायतकर्ता ने शनिवार को तिलक मार्ग पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी कि वह अपने सहयोगी के साथ नकदी से भरा एक बैग देने के लिए गुरुग्राम जा रहा था.”
घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 397 (हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूट या डकैती) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.