![दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED बरामद दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED बरामद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/10/terrorism-380x214.jpg)
देश की राजधानी दिल्ली हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है. यही कारण है कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं कई बार सुरक्षा एजेंसियों ने इनपुट जारी कर भी कहा है कि आतंकी दिल्ली को दहला सकते हैं. इसी कड़ी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ( Delhi Police Special Cell) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां आतंकियों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया. पुलिस की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से IED बरामद किया है. फिलहाल इन सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. खबरों के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध आईएस ( Islamic State) से जुड़े हुए हैं जो कि दिल्ली में आतंकी हमला (Terror Strike) करने के फिराक में थे.
डीसीपी कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध के नाम इस्लाम (Islam) रंजीत अली (Ranjeet Ali) और जमाल (Jamal) बताया. पकड़े गए आतंकियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकी बौखलाए हुए हैं. जो अब भारत को दहलाने के लिए बड़े हमले की फिराक में हैं. यही कारण हैं कि लगातार खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं और उनकी पैनी नजर बोर्डर पार हो रही तमाम हरकतों पर है. पिछले महीने ऑक्टोबर में एक अलर्ट आया था. जिसमें कहा गया था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में बैठा है और राजधानी की 400 से ज्यादा महत्वपूर्ण व अति-संवेदनशील इमारतें और भीड़ भरे बाजार जैश के निशाने पर हो सकते हैं. यह भी पढ़ें:- भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों की फिर तोड़ी कमर- आतंकी उफैद फारूक लेन ढेर
DCP Pramod Kushwaha, Delhi Police Special Cell: The three persons Islam, Ranjeet Ali, & Jamal were arrested from Goalpara, Assam. https://t.co/E8zNOWom8E
— ANI (@ANI) November 25, 2019
देखें तस्वीर
Three people arrested by Delhi Police Special Cell (DPSC) in Goalpara, Assam along with improvised explosive devices (IED). According to DPSC they were from an ISIS inspired module, and have been sent to 10 day Assam police remand. https://t.co/E8zNOWom8E pic.twitter.com/8oHDAwEdUy
— ANI (@ANI) November 25, 2019
गौरतलब हो कि आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने कमर कस ली है. यही कारण है कि घाटी समेत देश के राज्यों में छापेमारी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. कुछ दिनों पहले ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में विस्फोट की एक घटना में संलिप्त आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. जो लगातार विदेश स्थित आतंकवादी से बात कर रहा था और क्षेत्र में आतंकी हमले की योजना बना रहा था. अहमद ने अपने तीन आतंकवादी सहयोगियों की मदद से हमले की साजिश रची और पुलवामा के अरहाल क्षेत्र में आतंकी हमले को अंजाम दिया था.