CAA हिंसा: दिल्ली में 8 राउंड फायर करने वाले शाहरुख को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन और विरोध में हो रहे प्रदर्शनों ने एक बार फिर से हिंसक रूप धारण कर चूका है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi ) में हुई हिंसक झड़प में अब तक एक पुलिस के जवान समेत 5 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. वहीं इस हिंसा के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए है. साथ ही सभी परीक्षाएं भी टाल दी गई है. इसी बीच दिल्ली के मौजपुर में दिनदहाड़े आठ राउंड फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम शाहरुख (Shahrukh) बताया जा रहा है और वह दिल्ली का स्थानीय निवासी है.
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन और विरोध में हो रहे प्रदर्शनों ने एक बार फिर से हिंसक रूप धारण कर चूका है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi ) में हुई हिंसक झड़प में अब तक एक पुलिस के जवान समेत 5 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. वहीं इस हिंसा के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए है. साथ ही सभी परीक्षाएं भी टाल दी गई है. इसी बीच दिल्ली के मौजपुर में दिनदहाड़े आठ राउंड फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम शाहरुख (Shahrukh) बताया जा रहा है और वह दिल्ली का स्थानीय निवासी है.
मौजपुर में हिंसक झड़प के दौरान आरोपी शाहरुख का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो लाल रंग की टी शर्ट (Red T-Shirt ) पहने हुए था और हाथ में एक बंदूक लिए हुए था. उसके बाद आरोपी शाहरुख ने 8 राउंड फायरिंग की. इस दौरान उसे एक जवान ने रोकने को कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी बेखौफ आरोपी ने फायिरंग की. यह भी पढ़ें:- CAA: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तनाव के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, हिंसा में अब तक 4 की मौत- केंद्र ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश.
हिंसा के दौरान गोकुलपुरी एसीपी कार्यालय में तैनात सिपाही रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा को गंभीर चोट आई है. उन्हें पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बढ़ते नुकसान को देखते हुए प्रशासन की तरफ से धारा 144 लगाई गई है.
केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस को हालात काबू में करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है. साथ ही हिंसा में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. जिसके बाद सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.