नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन जमकर हिंसा हुई. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसक झड़प में अब तक करीब चार लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. जिसमें एक दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल भी शामिल है. जबकि कुल 50 लोगों के जख्मी होने की सूचना है. इस बीच मंगलवार को हिंसा भड़कने की आशंका के चलते नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए है. साथ ही सभी परीक्षाएं भी टाल दी गई है.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे. सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया “दिल्ली में हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट जिले में कल स्कूलों की गृह परीक्षाएँ नहीं होंगी और सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बोर्ड परीक्षाओं के सम्बंध में मैंने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से बात की है कि इस जिले में कल की बोर्ड परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए.” CAA: दिल्ली में फिर भड़की हिंसा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री और LG से लगाई गुहार- हालात तनावपूर्ण
#UPDATE According to Delhi Police, total 4 people (3 civilians & 1 police head constable) have lost their lives today in clashes in North-East Delhi https://t.co/bYinl2Qxgm
— ANI (@ANI) February 24, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को सीएए का सर्मथन और विरोध करने के नाम पर उत्तर पूर्वी जिले के दयालपुर, मौजपुर, करावल नगर, गोकुलपुरी, भजनपुरा, कर्दमपुरी, चांद बाग में उपद्रियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान सीएए का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले समूहों के बीच खूनी संघर्ष हुआ और कई घरों, दुकानों तथा वाहनों में आग लगा दी गई. जमकर एक-दूसरे पर पथराव किया गया. इसके अलावा कुछ जगहों पर गोलीबारी की भी खबर है.
Union Minister of State for Home G Kishan Reddy: MHA has ordered Delhi Police to take strict action against those involved in the killing of the police personnel, stone-pelting, setting fire to the property. #Delhi pic.twitter.com/CVhwFqERad
— ANI (@ANI) February 24, 2020
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया की सोमवार को उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई झड़पों में कुल चार लोगों की जान चली गई. जिसमें 3 नागरिक और 1 पुलिस हेड कांस्टेबल शामिल है. जबकि हिंसा में करीब दस पुलिसवालों के अलावा 50 से ज्यादा लोग घायल हुए है.
दिल्ली: आज मौजपुर इलाके में दो समूहों के बीच झड़प, भारी पथराव। https://t.co/EGXBCm3c82 pic.twitter.com/kv3T8PYKrC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
इस बीच, केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस को हालात काबू में करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है. साथ ही हिंसा में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. जिसके बाद सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. मौजपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, गौतमपुरी, भजनपुरा, चांद बाग, मुस्तफाबाद, वजीराबाद और शिव विहार जैसे संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लागू की गई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)