दिल्ली में नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी 332 करोड़ की हेरोइन, 10 गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 83 किलो हेरोइन जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य 332 करोड़ रूपये आंका गया है.

दिल्ली में नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने छापेमारी में पकड़ी 332 करोड़ की हेरोइन, 10 गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़े ड्रग्स (Heroin) रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 83 किलो हेरोइन जब्त की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य 332 करोड़ रूपये आंका गया है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की दक्षिणी और उत्तरी रेंज ने संयुक्‍त ऑपरेशन के तहत छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस हेरोइन (ड्रग्स) की खेप में से करीब 150 करोड़ की हेरोइन मालदा और बरेली से दिल्ली लेकर आई गई थी. इस साल राष्ट्रीय राजधानी में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी है.

गौरतलब हो की पिछले साल दिसंबर महीने में दिल्ली पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 30 किलो हेरोइन जब्त की थी. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रूपये बताई गई. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले अब्दुल राशिद (26), अरबाज मोहम्मद (21) और मोहम्मद नाजिम (22) इंफाल से हेरोइन मंगाते थे.


संबंधित खबरें

Odisha: गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता दिल्ली एम्स में भर्ती, सीएम माझी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Delhi Loot Video: दिल्ली के भजनपुरा में बुजुर्ग महिला से बेटे के गोदाम में लूट, 70,000 रुपये छीनकर भागे बदमाश

Delhi Shocker: पति को नींद की गोलियां देकर सुलाया, फिर करंट लगाकर मार डाला; पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश

पीएम मोदी और शाह की शुभकामनाओं पर सीएम रेखा ने जताया आभार, दिल्ली के विकास के प्रति जताई प्रतिबद्धता

\