JNU फीस बढ़ोतरी: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शन कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठी चार्ज किया.

जेएनयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को प्रदर्शन कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर लाठी चार्ज किया. छात्र अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च कर रहे थे. दक्षिणी दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस इलाके में लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश के बाद पुलिस ने छात्र व छात्राओं पर लाठी चार्ज किया. इससे पहले दिन में सैकड़ों जेएनयू छात्रों ने जेएनयू परिसर से जुलूस निकाला.  जुलूस चार घंटे देर से शुरू हुआ क्योंकि सुरक्षा बलों ने जुलूस को रोकने के लिए जेएनयू के सभी गेट सुबह में सील कर दिया. जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की बहुत कोशिश के बाद जुलूस निकालने की इजाजत दी गई.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने जेएनयू से राष्ट्रपति भवन तक एक जुलूस का आह्वान किया था। जेएनयूएसयू ने इसका आह्वान अपने महीने भर लंबे विरोध प्रदर्शन के सकारात्मक नतीजे नहीं आने के बाद किया. प्रशासन ने उनकी हास्टल फीस की प्रस्तावित बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को अस्वीकार कर दिया. यह भी पढ़े: JNU फीस बढ़ोतरी मामला: पिटाई को लेकर छात्र दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर करने जा रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने रोका

प्रस्तावित शुल्क वृद्धि को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर एक महीने से ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं. हॉस्टल मसौदे में हॉस्टल का शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर दो लोगों के लिए 300 रुपये व एक लोगों के लिए 600 रुपये करने का प्रस्ताव है, जो पहले 20 रुपये था.

Share Now

\