Delhi Rau's IAS Coaching Death Case: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, MCD को नोटिस भेज घटना से जुड़े मामले में मांगी जानकारी

दिल्ली कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज हो हो गई है. तीनों छात्रों की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने MCD को नोटिस भेज जानकारी मांगा है.

(Photo Credits ANI)

Delhi Rau's IAS  Coaching Death Case: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की कार्रवाई तेज हो हो गई है. मामले में दिल्ली पुलिस ने सेंटर के मालिक समेत अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. वहीं  घटना की जानकारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली नगर निगम (MCD) को नोटिस भेज मामले में जवाब मांगा है. कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को जरूरत पड़ेगी तो एमसीडी से इस मामले में पूछताछ भी कर सकती है.

दरअसल दिल्ली पुलिस जानना चाहती है कि 27 जुलाई शनिवार को राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में कैसे अचानक से पानी भर गया. लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे सभी छात्र बाहर निकलने में कामयाब रहे. फिर ये तीन छात्र कैसे डूब गए. दिल्ली पुलिस MCD से यह भी जानना चाहती है कि 'ड्रेनेज सिस्टम की जिम्मेदारी किसकी थी. साफ़ सफाई का काम वह खुद करती थी या ठेके पर दिया गया था. क्योंकि ड्रेनेज सिस्टम साफ़ नहीं होने के वजह से कोचिंग सेंटर में यह हादसा हुआ है. अब तक शुरुआती जांच में ऐसा हे कहा जा रहा है. यह भी पढ़े: Delhi Rau’s IAS Centre Flooding: राव आईएएस कोचिंग हादसे का कारण बनी SUV को किया गया जब्त, दिल्ली पुलिस ने गाड़ी के मालिक को भी किया गिरफ्तार- VIDEO

दिल्ली पुलिस ने MCD को भेजा नोटिस:

वहीं ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार (MCD Commissioner Ashwani Kumar) का बयान आया है. सोमवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. कमिश्नर अश्विनी कुमार ने कहा कि इसमें हमने 2-3 मोर्चों पर काम किया है. हम उस क्षेत्र में सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त कर देंगे और वहां जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे.

जानें MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार  ने क्या कहा:

वहीं आगे कमिश्नर अश्विनी कुमार सभी बेसमेंट जो अवैध हैं या कोचिंग सेंटर वहां चल रहे हैं, हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं... दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है और संबंधित कार्यकारी इंजीनियर से स्पष्टीकरण मांगा है.

Share Now

\