Farmers Protest: किसान आंदोलन के खिलाफ दिल्ली पुलिस हुई सख्त, सिंघू सीमा पर सड़क खोदने के लिए तैयार किया JCB मशीन, देखें वीडियो
सिंघू सीमा पर तैनात जेसीबी मशीन (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 28 जनवरी: राजधानी दिल्ली में बीते 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद से स्थानीय पुलिस काफी सख्त हो गई है. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू किए गए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की ओर रवाना हो रहे किसानों को रोकने के लिए सिंघू सीमा पर सड़क खोदने के लिए एक जेसीबी मशीन तैनात किया है. बता दें कि हरियाणा (Haryana) के लोग सिंघू के रास्ते ही राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रवेश करते हैं.

वहीं हरियाणा सरकार ने भी सिंघू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हरियाणा से सटे सिंघू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा बालू से लदे पांच ट्रक और तीन वाटर कैनन को तैनात की गई है. इसके अलावा किसानों की हरकतों पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तमाल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: घायल दिल्ली पुलिस कर्मियों से कमिश्‍नर एस.एन. श्रीवास्तव ने की मुलाकात, कहा- आने वाला दिन काफी चुनौतीपूर्ण है, इसके लिए तैयार रहें

उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को लेकर बीते दो महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है, लेकिन गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद कई प्रदर्शन स्थलों पर किसानों की संख्या में कमी देखी जा रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर जहां पहले सैंकड़ों किसान मौजूद थे, वहीं गुरुवार सुबह यहां न के बराबर ही किसान दिखाई दिए.