Farmers Protest: घायल दिल्ली पुलिस कर्मियों से कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने की मुलाकात, कहा- आने वाला दिन काफी चुनौतीपूर्ण है, इसके लिए तैयार रहें
देश में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा का चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कर्मियों की जमकर प्रशंसा की है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार एस.एन. श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है.
नई दिल्ली, 28 जनवरी: देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हुई हिंसा का चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव (S N Srivastava) ने दिल्ली पुलिस कर्मियों की जमकर प्रशंसा की है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार एस.एन. श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक पत्र लिखकर धन्यवाद दिया है.
उन्होंने पत्र लिखते हुए कहा, 'मेरे समस्त दिल्ली पुलिस कर्मियों, 26 जनवरी को किसान आंदोलन के उग्र व हिंसक हो जाने पर भी आपने अत्यंत संयम और सूझबूझ का परिचय दिया है. यद्यपि हमारे पास बल प्रयोग का विकल्प मौजूद था परंतु हमने सूझबूझ का परिचय दिया. आपके इस आचरण से दिल्ली पुलिस इस चुनौती पूर्ण आंदोलन से निपट पाई.
उन्होंने आगे लिखा, 'हम सब इस प्रकार की चुनौतियों का सामना करते आए हैं. आपकी मेहनत और कार्य कुशलता से ही किसान आंदोलन की चुनौती का हम डट कर मुकाबला कर पाए हैं. किसान आंदोलन में हुई हिंसा में हमारे 394 साथी घायल हुए हैं. कुछ का इलाज अस्पताल में अभी भी चल रहा है. मैनें खुद कुछ घायल साथियों से अस्पताल में पहुंच कर उनका हाल-चाल जाना.
उन्होंने आगे कहा, 'सबको अच्छा उपचार उपलब्ध हो रहा है. दिल्ली पुलिस उनके अच्छे स्वास्थ व उपचार के लिए प्रतिबद्ध है. मैं आपको बतलाना चाहता हूं कि आगे आने वाले कुछ दिन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. इसलिए हमें सचेत रहने की आवश्यकता है. हम सब को अपना धैर्य और अनुशासन बनाए रखना है. मैं आपके संयम और धैर्य के लिए धन्यवाद देता हूं.