दिल्ली पुलिस ने बेगमपुर इलाके से खूंखार बदमाश को दबोचा
दिल्ली पुलिस (File Photo)

रोहिणी जिला पुलिस ने बेगमपुर इलाके से एक खूंखार बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम मेहताब (21) है. यह बदमाश बबाना की जेजे कालोनी का रहने वाला है. मेहताब की गिरफ्तारी से करीब 16 सनसनीखेज वारदातों का पर्दाफाश हो गया है. शुक्रवार रात आईएएनएस को यह जानकारी रोहिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शंखधर मिश्रा (एस.डी. मिश्रा) ने दी. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, "आरोपी को बेगमपुर थाने के झपटमार निरोधक दस्ते की टीम ने दबोचा. घटना के वक्त बदमाश मेहताब एक शख्स का मोबाइल लूटने की कोशिश कर रहा था."

मिश्रा के अनुसार, "पकड़े गए बदमाश के पास से 8 कीमती मोबाइल फोन, चोरी की हुई पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. यह मोटरसाइकिल कुछ वक्त पहले पश्चिमी दिल्ली जिले के तिलक नगर थाना इलाके से चुराई गई थी.

यह भी पढ़ें- गार्गी कॉलेज मामला: छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान

आरोपी की गिरफ्तारी से जो मामले खुले हैं, उनमें थाना आदर्शनगर, शालीमार बाग, तिलक नगर और बेगमपुर के मामले भी शामिल हैं. पूछताछ में बदमाश ने कबूल किया कि वो थाना नरेला इंडस्ट्रियल एरिया का घोषित बदमाश है.