Swati Maliwal Assault Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. मामले में दिल्ली पुलिस सबूत खंगालने के लिए एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के बीच के बहस होने का सीसीटीवी बरामद किया था.
वहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के मुताबिक, सीएम आवास में मौजूद सिक्योरिटी अधिकारी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. दो अलग-अलग कैमरों में रिकॉर्ड हुई तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा है.
दिल्ली सीएम के आवास पहुंची पुलिस:
#WATCH | A team of Delhi Police arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in connection with the AAP MP Swati Maliwal assault case. Additional DCP and ACP are present. pic.twitter.com/jmfmNSpEsO
— ANI (@ANI) May 18, 2024
दरअसल सीसीटीवी के इस वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी यह दिखाना चाहती है कि स्वाति मालीवाल जो कुछ भी कह रही हैं, वह झूठ है. 32 सेकंड के इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि स्वाति मालीवाल को एक महिला सिक्योरिटी अफसर हाथ पकड़कर अंदर से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रही है. (इनपुट आईएएनएस)