CAA पर दिल्ली में बवाल: दरियागंज हिंसा मामले में 10 गिरफ्तार, राजघाट में प्रदर्शन जारी

इन सभी लोगों पर दंगा करने और पुलिस पर हमले का आरोप है. शुक्रवार को दरियागंज इलाके में हुए प्रदर्शन में ये प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे. इन प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान हिंसा फैलाई, पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन को आग भी लगाई.

CAA पर बवाल (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act 2019) को लेकर राजधानी में प्रदर्शन जारी है. इस बीच दरियागंज (Daryaganj) इलाके में शुक्रवार शाम को हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी लोगों पर दंगा करने और पुलिस पर हमले का आरोप है. शुक्रवार को दरियागंज इलाके में हुए प्रदर्शन में ये प्रदर्शनकारी उग्र हो गए थे. इन प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान हिंसा फैलाई, पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन को आग भी लगाई. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस के मुख्यालय का घेराव किया.

रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली के चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (CMM) के आदेश पर 8 नाबालिगों को रिहा किया गया. वहीं शनिवार सुबह तक 16 अन्य लोगों को रिहा कर दिया गया जबकि 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन अधिनियम पर दंगा: RJD के बिहार बंद से आवागमन प्रभावित, सड़क और रेल मार्ग बाधित. 

दरियागंज हिंसा में 10 गिरफ्तार- 

बता दें कि शुक्रवार को जामा मस्जिद में नमाज के बाद कई लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर की ओर जा रहे थे. इस दौरान दिल्ली गेट के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद हिंसा भड़क गई. प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को 19 मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े.

गाजियाबाद, मुरादनगर, साहिबाबाद और हापुड़ में भी प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की हिंसक झड़पें हुईं. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए. गाजियाबाद में पूरे दिन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही. दिल्ली के कई इलाकों में भी कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवा बंद रखी गई.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\