बिना सुरक्षा के अचानक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे पीएम मोदी, करीब 45 मिनट तक रुके
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पहले 1996 में कुछ दिनों के लिए और बाद में 1998 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. स्वास्थ कारणों से वह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं
नई दिल्ली. अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक एम्स पहुंचे. पीएम मोदी ने अस्पताल में 40 मिनट तक रुके. बता दें पीएम मोदी अचानक ही एम्स में पहुंचे इस दौरान प्रसाशन को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी. वहीं पीएम मोदी के साथ उनका सुरक्षा प्रोटोकॉल भी नहीं था. फिलहाल बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत में सुधार बताया जा रहा है.
वहीं एम्स प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. वहीं सूत्र के मुताबिक मोदी रात करीब 9 बजे अस्पताल आए और 40 मिनट तक यहां रुके रहे. बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहार वायपेयी पिछले 14 दिनों से एम्स में भर्ती हैं. जहां एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, कार्डियो विभाग के एचओडी डॉ. बहल और नेफ्रो विभाग की टीम लगातार उनका देखभाल कर रही है.
गौरतलब हो कि अटल बिहारी वाजपेयी को पेशाब मार्ग में संक्रमण और छाती में तकलीफ की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किया गया था. जिसके बाद से चिकित्सकों के एक दल द्वारा उनकी जांच की गई और उनके गुर्दे को सपोर्ट देने के लिए उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायोटिक्स और स्लो डायलिसिस पर रखा गया था.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पहले 1996 में कुछ दिनों के लिए और बाद में 1998 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. स्वास्थ कारणों से वह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं.