राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज से दिल्ली सरकार ने प्याज (Onion) के दाम घटाकर 23.90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने शुरू कर दिए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति एक बार में 5 किलोग्राम तक प्याज खरीद सकता है. दिल्ली सरकार प्याज को 400 राशन दुकानों एवं 70 मोबाइल वैनों के जरिए बेच रही है. बता दें कि इन दिनों राजधानी में प्याज के दाम आसमान को छु रहे हैं. बाजारों में प्याज की कीमत रिटेल में 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रही है.
बता दें कि आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया था कि देश में हुए भारी बारिश की वजह से प्याज की नई फसल काफी खराब हो गई है और बारिश के कारण पिछले दिनों प्याज की आवक भी कम होने लगी थी जिसके कारण दाम में इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें- दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार कल से बेचेगी 23 रुपये 90 पैसे में 1 किलो प्याज
Delhi: Onions being sold at Rs 23.90 per kg at Safal stores by Delhi govt. pic.twitter.com/qh1DvlldZj
— ANI (@ANI) September 28, 2019
उन्होंने बताया कि बहरहाल राजस्थान और मध्यप्रदेश से प्याज की आवक ज्यादा हो रही है जहां पिछले दिनों बारिश होने से आवक प्रभावित रही मगर अब आवक सुधर गई है, लेकिन आने वाले दिनों में प्याज के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में फसल खराब होने की काफी ज्यादा आशंका है.