प्याज के बढ़ते दामों के बीच दिल्ली वासियों के लिए राहत भरी खबर, आज से 23.90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं ऑनियन
प्याज (Photo Credits: IANS)

राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज से दिल्ली सरकार ने प्याज (Onion) के दाम घटाकर 23.90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचने शुरू कर दिए हैं. इस दौरान एक व्यक्ति एक बार में 5 किलोग्राम तक प्याज खरीद सकता है. दिल्ली सरकार प्याज को 400 राशन दुकानों एवं 70 मोबाइल वैनों के जरिए बेच रही है. बता दें कि इन दिनों राजधानी में प्याज के दाम आसमान को छु रहे हैं. बाजारों में प्याज की कीमत रिटेल में 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रही है.

बता दें कि आजादपुर मंडी के कारोबारी और ऑनियन मार्केट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा ने बताया था कि देश में हुए भारी बारिश की वजह से प्याज की नई फसल काफी खराब हो गई है और बारिश के कारण पिछले दिनों प्याज की आवक भी कम होने लगी थी जिसके कारण दाम में इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें- दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल सरकार कल से बेचेगी 23 रुपये 90 पैसे में 1 किलो प्याज

उन्होंने बताया कि बहरहाल राजस्थान और मध्यप्रदेश से प्याज की आवक ज्यादा हो रही है जहां पिछले दिनों बारिश होने से आवक प्रभावित रही मगर अब आवक सुधर गई है, लेकिन आने वाले दिनों में प्याज के दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि महाराष्ट्र और दक्षिण भारतीय राज्यों में फसल खराब होने की काफी ज्यादा आशंका है.