Delhi-NCR: घने कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, विजिबिलिटी शून्य, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी बेहद कम है. मौसम विभाग ने घना कोहरा और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा.

(Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली, 15 जनवरी : दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. राष्ट्रीय राजधानी में विजिबिलिटी बेहद कम है. मौसम विभाग ने घना कोहरा और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आसमान में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

दिल्ली में घने कोहरे की वजह से ट्रेन और बस सेवा पर असर पड़ रहा है. ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, सड़कों पर भी गाड़ियां रेंग रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. यह भी पढ़ें : Bengaluru: बेंगलुरू बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, 110 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान; मंत्री प्रियांक खरगे

मौसम विभाग का कहना है कि सुबह के समय 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. हवा की गति धीरे-धीरे दोपहर में 6 से 8 किमी प्रति घंटे तक बढ़ जाएगी. वहीं, दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद भी कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है. इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 1-4 डिग्री सेल्सियस, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में 4-10 डिग्री सेल्सियस, पूर्व और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 10-16 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Share Now

\