Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत कोहरे और बारिश के साथ हुई, ठंड बढ़ने के आसार

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार यानि आज सुबह तेज गरज के साथ बारिश हुई. बारिश के साथ ही राजधानी में ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को बारिश की संभावना पहले से ही जताई थी. राजधानी में आज सुबह 7 बजे करीब 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत कोहरे और बारिश के साथ हुई, ठंड बढ़ने के आसार
मजनू के टीला से दृश्य (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 दिसंबर: राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार यानि आज सुबह तेज गरज के साथ बारिश (Rain) हुई. बारिश के साथ ही राजधानी में ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को बारिश की संभावना पहले से ही जताई थी. राजधानी में आज सुबह 7 बजे करीब 17 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान का मानना है राजधानी में हुई इस बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है और आने वाले समय में भयंकर ठंड पड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

इससे पहले आज राजधानी दिल्ली और उससे सटे अन्य राज्यों की शहरों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. घने कोहरे की वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर दृश्यता (Visibility) कम होने की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई. इसके अलावा राजधानी दिल्ली स्थित अक्षरधाम, दिल्ली-आगरा हाईवे, मजनू का टीला आदि जगहों पर दृश्यता कम रही.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान आंदोलन का 17वां दिन, दिल्ली-जयपुर हाइवे आज करेंगे जाम- भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से प्रदुषण में कुछ कमी दर्ज की गई है. इससे पहले यहां पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता की गुणवत्ता 'खराब श्रेणी' में चल रही थी. मौसम विभाग का मानना है आगामी रविवार को भी राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बारिश होने की संभावना है.


संबंधित खबरें

floods in New York: न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में भारी बारिश से आई बाढ़, आपातकालीन चेतावनी जारी

Mumbai Water Lakes Update 15 July: मुंबई में पानी का संकट खत्म! झीलों में 78.30 फीसदी जमा हुआ जलभंडार

Aaj Ka Mausam, 15 July 2025: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, द. भारत में सताएगी गर्मी; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम

VIDEO: स्पाइसजेट की फ्लाइट में हंगामा, दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की; CISF ने किया गिरफ्तार

\