दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, दिन में हुई बारिश के बाद ओलावृष्टि की संभावना

दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) में शनिवार को हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई...

बारिश (Photo Credit- pexels Photo)

नई दिल्ली:  दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region) में शनिवार को हल्की बारिश व बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिन में और बौछारें पड़ने और ओले गिरने की संभावना जताई है. बूंदाबांदी से तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "दिन में ओलावष्टि के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है." सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 98 फीसदी दर्ज हुआ. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, मौसम विभाग ने ओलावृष्टि पड़ने की जताई संभावना

वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

 

Share Now

\