Delhi Rains Update: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, देखें वीडियो 

राजधानी दिल्ली से सटे एनसीआर में तेज बारिश हो रही है. इससे पहले मौसम विभाग ने हल्की बारिश की आशंका जताई थी. साथ ही आईएमडी ने कहा कि 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली-एनसीआर में हवाएं भी चल सकती हैं.

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे एनसीआर (NCR) में तेज बारिश हो रही है. इससे पहले मौसम विभाग ने हल्की बारिश की आशंका जताई थी. साथ ही आईएमडी (India Meteorological Department) ने कहा कि 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दिल्ली-एनसीआर में हवाएं भी चल सकती हैं. तेज आंधी और बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को आज शाम उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा और बारिश हो सकती है. जिसके चलते रविवार को भी आम लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि अगले वीक तक अमूमन रोज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. साथ ही 15 जून तक धीरे-धीरे अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान दोबारा से 35 और 26 डिग्री के नजदीक आ जाएगा. यह भी पढ़ें-North India Rain Alert: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, देखें वीडियो-

IMD के अनुसार मौसम का मिजाज हरियाणा में भी ऐसे ही रह सकता है. उत्तरी राजस्थान में चक्रवाती हवा का असर आसपास के इलाकों में दिखाई पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार ये चक्रवाती हवाएं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के उत्तरी से बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाले क्षेत्र में है.

Share Now

\