राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. यूं तो आपने सड़क में कई गड्डे देखें होंगे लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आई तस्वीर कुछ अलग है. दरअसल दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) के द्वारका सेक्टर 18 (Dwarka Sector 18) में बारिश (Delhi Rain) के चलते एक रोड़ अंदर से खोखली हो गई और जब उस पर से कार गुजरी तो रोड कार सहित धंस गई.
बारिश के चलते जमीन धंसने से ये स्थिति बनी. जिसमें सड़क पर चलती कार गड्डे में गिर गई. हांलाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं जब कार गड्डे में गिरी तो आस पास लोगों को हुजुम लग गया. कोई सेल्फी लेता नजर आया तो कोई वीडियो बना रहा था.
A car got stuck after a road caved in Dwarka's Sector 18 due to incessant rain in the National Capital. It was later pulled out with the help of a crane. No injuries reported: Delhi Police#Delhi pic.twitter.com/GRjBfZLEXy
— ANI (@ANI) July 19, 2021
पुलिस को मामले की सूचना मिली तो क्रेन की मदद से कार को रेस्क्यु करवाया गया. पुलिस ने बताया कि द्वारा सेक्टर 18 में सड़क धंसने के चलते एक कार गड्डे में फंस गई जिसके बाद उसे क्रेन की मदद से निकाला जा सका. कार में बैठे लोग सुरक्षित हैं.
कार की ये तस्वीर देख लोगों को मुंबई की याद आ गई जहां बीते दिनों बारिश के चलते पार्किंग में एक कार धीरे-धीरे गड्डे में समा गई थी. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.