महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा की बातचीत शुरू हो गई है. दिल्ली दौरे पर आए राज ठाकरे के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की. मुलाक़ात के बाद राज ठाकरे गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मिलने के लिए निकल चुके हैं. ताजा जानकारी के अनुसार राज ठाकरे अमति शाह के साथ उनके आवास पहुंच चुके हैं और बैठक जारी है. बैठक में विनोद तावड़े भी मौजूद है.
यह माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो मनसे एनडीए में शामिल हो सकती है. क्योंकि राज ठाकर एनडीएन में शामिल होने और महाराष्ट्र में मनसे के लिए दो सीटों की मांग को लेकर दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मिलने के लिए पहुंचे हैं. राज ठाकरे महाराष्ट्र में दो एक सीट दक्षिण मुंबई और दूसरी सीट शिरडी से मांग रहे हैं.
Video:
#WATCH | MNS chief Raj Thackeray and BJP National General Secretary Vinod Tawde reach the residence of Union Home Minister Amit Shah, in Delhi. pic.twitter.com/C72T9Plr39
— ANI (@ANI) March 19, 2024
दरअसल राज ठाकरे के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से भाजपा को महाराष्ट्र में फायदे की उम्मीद है. राज ठाकरे स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के भतीजे और उन्हीं की स्टाइल में फायर ब्रांड राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं. जिनके एनडीए में शामिल होने से बीजेपी को फायदा हो सकता है.