देश में नहीं रुक रहें हैं मॉब  लिंचिंग के मामले, भोपाल के बाद दिल्ली में भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला
प्रतीकात्म तस्वीर (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के लाख कोशिशों के बाद देश में मॉब  लिंचिंग से जुड़ें मामलें थमने का नाम नहीं लें रहें हैं. दो दिन पहले का ही मामला है मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक को लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसके दोनों हाथों को काट दिया था. वहीं मॉब  लिंचिंग से जुड़ा एक ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से आया  है. यहां पर भीड़ ने चोरी के शक के आधार पर एक नाबालिक लड़के को पीट-पीटकर मार ड़ाला है.

मिली जानकारी के अनुसार घटना  दिल्ली के मुकुंदपुर के भलस्वा डेरी इलाके की है. करीब 15 दिन पहले  नाबालिक लड़का बिहार से दिल्ली अपने चाचा के पास रहने के लिए आया था. मृतक लड़के पर आरोप है कि वह पास के एक घर में चोरी करने के लिए घुसा. लेकिन घर में मौजूद लोगों ने लड़के को चोरी करते समय उसे पकड़ लिया. जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ गई और लोगों ने लड़के का बेरहमी से पिटाई कर दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

घटना के बारे में स्थानीय पुलिस को खबर  लगने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्चें को शव को बरामद करने के बाद उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए बाबू जग जीवन राम हॉस्पिटल भेज दिया है. वहीं,  इस मामले में पुलिस ने  6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन लोग फरार हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी वह जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा