दिल्ली: प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज हुआ सस्ता, गृह मंत्रालय ने फिक्स किए नए रेट

गृह मंत्रालय ने डॉक्टर वीके पॉल कमेटी की सिफारिशों को लागू कर दिया है. इसके मुताबिक अब प्राइवेट अस्पतालों में 8 से 10 हजार रुपये प्रति दिन में आइसोलेशन बेड मिलेंगे. इसके अलावा 13 से 15 हजार रुपये प्रतिदिन में आईसीयू बिना वेंटीलेटर के मिलेंगे.

कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक्शन मोड में आने के बाद दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस का प्रकोप कम करने के लिए उपाय शुरू हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज की दरों में काफी कटौती की गई है. गृह मंत्रालय (MHA) ने डॉक्टर वीके पॉल कमेटी की सिफारिशों को लागू कर दिया है. इसके मुताबिक अब प्राइवेट अस्पतालों में 8 से 10 हजार रुपये प्रति दिन में आइसोलेशन बेड मिलेंगे. इसके अलावा 13 से 15 हजार रुपये प्रतिदिन में आईसीयू बिना वेंटीलेटर के मिलेंगे. गृह मंत्रालय ने प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना इलाज का रेट तय करने के लिए डॉक्टर वीके पॉल कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने आज गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है इसके बाद गृह मंत्रालय ने रेट को कम करने का फैसला किया है.

पहले 24 से 25 हजार रुपये प्रतिदिन आइसोलेशन बेड के लिए, 34 से 43 हजार रुपये प्रतिदिन आईसीयू बिना वेंटीलेटर और 44 से 54 हजार रुपये प्रतिदिन आईसीयू वेंटीलेटर के साथ देने पड़ते थे. इसकी तुलना में सभी अस्पतालों के लिए क्रमश: आइसोलेशन बेड, बिना वेंटिलेटर आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बिस्तर (पीपीई लागत को छोड़कर) 8000-10000, 13000-15000 और 15000-18000 रुपये करने की सिफारिश की है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित दरें निजी अस्पतालों पर लागू होंगी.

यहां देखें नए रेट्स-

गुरुवार को दिल्ली में रैपिड ऐंटिजन प्रणाली के इस्तेमाल से कोरोना की टेस्टिंग भी शुरू हो गई. कुल 169 रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्टिंग सेंटर्स पर मुफ्त जांच शुरू हुई है. केंद्र ने साउथ कोरिया से मंगाई टेस्टिंग किट दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराई है. कुछ टेस्टिंग सेंटर्स का दौरा करने के बाद गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी से भी दौरा करने का आग्रह किया है.

गृह राज्य मंत्री ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को लिखे पत्र में कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के अफसरों की हुई बैठक में लिए गए निर्णय के तहत 169 लैब का संचालन शुरू हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह के कमान संभालने के बाद से दिल्ली में कोरोना को काबू में करने के कई कदम उठाए गए हैं. अमित शाह की पहल पर साउथ कोरिया से छह लाख टेस्टिंग किट मंगाई गई है. जिसमें से 50 हजार किट अब तक दिल्ली सरकार को दिए जा चुके हैं. हर दिन अब 15 हजार टेस्टिंग मुफ्त हो रही है. केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को आर्थिक सहायता भी दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को 277 करोड़ दिए हैं. केंद्र ने दिल्ली को 7 लाख 32 हजार 429 मास्क, 4 लाख 41 हजार 390 पीपीई किट्स, 25 लाख एचसीक्यू टेबलेट्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही प्रमाणित 18 सरकारी 15 प्राइवेट लैब की भी सुविधा दी है.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई थी. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को केंद्र, राज्य और एमसीडी प्रशासन के बीच समन्वय बनाकर इस दिशा में लड़ाई शुरू करने के लिए कहा था. जिसके बाद से गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में कोरोना को काबू में करने लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Gold Rate Today, January 16, 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद थमी सोने की रफ्तार, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज के ताजा भाव

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\