दिल्ली-नोएडा में कल से नहीं चलेगी मेट्रो, ये है वजह

गौरतलब है कि मेट्रो के 9000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी जैसी कई मांगें पूरी न किए जाने से 30 जून से हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी.

दिल्ली मेट्रो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में रहनेवाले लोगो के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के कर्मचारी शनिवार से हड़ताल पर जा रहे हैं. बताना चाहते है कि न्यूज चैनल आज तक की खबर के अनुसार वेतन वृद्धि की मांग को लेकर डीएमआरसी और कर्मचारियों के बीच बात नहीं बन पाई. यही कारण है कि नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे. डीएमआरसी और कर्मचारियों के बीच शुक्रवार को बातचीत नाकाम होने के बाद करीब 9,000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारी शनिवार से हड़ताल पर चले जाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो मेट्रो सेवाएं बंद हो सकती है.

गौरतलब है कि मेट्रो के 9000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी जैसी कई मांगें पूरी न किए जाने से 30 जून से हड़ताल पर जाने की धमकी दी थी.

पिछले कुछ दिनों से DMRC के गैर कार्यकारी कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांधे हुए विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर आंशिक रूप से धरना दे रहे थे. जिसमे ट्रेन ऑपरेटर, स्टेशन कंट्रोलर, टेक्न‍िशियन, ऑपरेटिंग स्टाफ, मेन्टेनेंस स्टाफ आदि शामिल हैं.

हालांकि आधी रात से शुरू होने वाले हड़ताल को देखते हुए राजधानी के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों के मांगों का तुरंत हल निकालें.

Share Now

\