Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली में 6 फरवरी को होगा मेयर का चुनाव, LG ने प्रस्ताव को मंजूरी दी, हंगामे के चलते दो बार रद्द हो चुका है इलेक्शन
दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए तारीख तय हो गई है. एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 6 फरवरी को मेयर का चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है
Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए तारीख तय हो गई है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 6 फरवरी को मेयर का चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 3 फरवरी, 4 फरवरी और 6 फरवरी का प्रस्ताव दिया था. राजनिवास के बयान के मुताबकि, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए मेयर, डिप्टी मेयर एवं 6 सदस्यीय स्थायी समिति के चुनाव के लिए 6 फरवरी को मंजूरी दे दी है.
भाजपा और आप पार्षदों के बीच हंगामे के बाद 6 जनवरी और 24 जनवरी को दो पिछली बैठकों को बिना कवायद के स्थगित कर दिए जाने के बाद राजधानी शहर में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना बाकी है. यह भी पढ़े: Delhi Mayor Election Bawaal Video: दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले बवाल, पार्षदों के बीच धक्का मुक्की का VIDEO आया सामने
इस बीच, राजधानी शहर में मेयर चुनाव बार-बार स्थगित होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. आप ने समय पर तत्काल मेयर चुनाव की मांग की थी.