CAA: दिल्ली में फिर भड़की हिंसा, पुलिस हेड कॉन्स्टेबल की मौत, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री और LG से लगाई गुहार- हालात तनावपूर्ण
हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह एसीपी गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे. दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक बार फिर से पत्थरबाजी हुई. रविवार की तरह आज सोमवार को भी इलाके में पत्थरबाजी की गई. CAA के समर्थक और विरोधियों दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. यह घटना मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नजदीक कबीर नगर इलाके का है. सोमवार दोपहर CAA समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हुई. दोनों ओर से लगातार फायरिंग हुई. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. मौजपुर इलाके में एक शख्स हवाई फायरिंग की. दिल्ली में हालत बेहद तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं. पत्थरबाजी के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर भी है. इस बीच दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है.
हिंसा के दौरान गोकुलपुरी में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह गोकुलपुरी ऑफिस में तैनात थे. दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है.
यहां देखें सीएम केजरीवाल का ट्वीट-
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैं ईमानदारी से एलजी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं और यह सुनिश्चित कराना चाहता हूं कि शांति और सद्भाव बना रहे. किसी को भी उपद्रव फैलाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
LG अनिल बैजल की शांति बनाए रखने की अपील-
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस और पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कानून व्यवस्था बनी रहे. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा मैं सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए संयम बरतने का आग्रह करता हूं.
हिंसा में दो पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौजपुर जाने के रास्ते को बंद कर दिया है. हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों की शांति बनाए रखने की अपील की है.