नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में ठंड की शुरुआत के साथ ही हवा बेहद प्रदूषित हो चुकी है. इसी के साथ ही अब राजधानी से यमुना नदी की टॉक्सिक झाग वाली तस्वीरें सामने आई है. दिल्ली में छठ त्योहार (Chhath Puja) मनाने की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आए हैं जो बड़ी चिंता का विषय है. राजधानी में यमुना नदी के प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कई जगहों पर नदी में झाग की मोटी परत बनी हुई है. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी यमुना घाट पहुंचें. Chhath Puja 2021: क्यों करते हैं छठ-पूजा, एवं कौन हैं छठ देवी? जानें इससे जुड़ी रोचक कथाएं?
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कालिंदी कुंज में यमुना के जहरीले झाग में नाव की सवारी की. इस दौरान मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, दिल्ली सरकार लोगों के घाटों पर आने पर रोक लगाती है लेकिन सफाई के झूठे दावे करती है. सुप्रीम कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिए"
यमुना में जहरीला झाग
Delhi: BJP MP Manoj Tiwari rides a boat in toxic foam covered Yamuna at Kalindi Kunj. DDMA has allowed #ChhathPuja on designated sites¬ on Yamuna ghat
Says, "Delhi govt bans people from coming to ghats but makes false claims of cleaning it. SC should take suo motu cognisance" pic.twitter.com/szlwE4s9Pn
— ANI (@ANI) November 8, 2021
मनोज तिवारी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, "क्या हाल कर दिया आप ने दिल्ली का, ये आज की यमुना नदी की तस्वीरें काफ़ी चिंताजनक हैं और ये तस्वीरें बयान करती हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूर्वांचलियों की आस्था के पर्व छठ पूजा को यमुना नदी के तट पर मनाने से रोक क्यों लगाई, पोल जो खुल जाती है."
मनोज तिवारी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, "दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण पीने का पानी नहीं मिल रहा और दिल्ली के टैक्स के पैसे बर्बाद कर CM फ़्री में बांट रहे मौत, गंदे पानी और गंदी वायु से ज़िंदगी छोटी होती जा रही है पर 940 करोड़ प्रचार में खर्च कर दिए पिछले 7साल में, pollution पर कुछ नही किया."
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने कहा, "CM केजरीवाल ने वादा किया था कि हम यमुना जी को स्वच्छ कर देंगे. स्वच्छ करना तो दूर इन्होंने तो यमुना जी को और जहरीला बना दिया. विज्ञापनों में मस्त, दिल्ली से हर बात पर विश्वासघात करने वाले नाकारा मुख्यमंत्री की दिल्ली को कोई जरूरत नहीं."
बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पिछले सप्ताह आदेश जारी करके शहर में यमुना नदी तट के अलावा अन्य तय जगहों पर छठ पूजा करने की अनुमति दी थी. डीडीएमए ने कोविड-19 के खतरे के लिहाज से 30 सितंबर को आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा पर पाबंदी लगा दी थी.