Delhi: शादी के बाद पत्नी का जबरन धर्म परिवर्तन और बुर्का पहनने के लिए मजबूर करने का आरोप, पति गिरफ्तार

दिल्ली में पत्नी का धर्म बदलने को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप, पति गिरफ्तार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक महिला ने अपने मुस्लिम पति के खिलाफ शादी के बाद जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया हैं. महिला ने पति के इस हरकत को लेकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कार्रवाई. पीड़िता के शिकायत के बाद पुलिस ममाले में देरी ना करते हुए शख्स के खिलाड़ तुरंत कदम उठाते हुए उसे गिरफ्तार किया हैं. जिससे मामले में पुलिस पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश करेगी. महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार किया हैं.

पीडिता महिला ने दिल्ली के सरिता विहार पुलिस स्टेशन (Sarita Vihar Police Station) लिखित में पति के खिला यह आरोप लगते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसका पति शादी के बाद उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल रहा है. वह उसे नमाज पढ़ने के साथ ही कहता है कि घर से कही बाहर जाने पर वह बुर्का पहनकर निकले. उसकी बात नहीं मानने पर वह उससे भला बुरा कहता है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: मेरठ में पत्नी ने जींस और गाना गाने के लिए बोली ना तो, पति ने दे दिया तलाक

पीड़िता महिला ने अपनी शिकायत में धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने के साथ ही ससुराल पक्ष के अन्य लोग पर भी उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार उसके ससुर ने उसका शारीरिक शोषण करने का भी कई बार प्रयास किया. जिसका उसने कई बार विरोध किया.  पीड़िता के अनुसार परिवार वालों के रोज-रोज के प्रताड़ना से परेशान होकर उसने मजबूर होकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कार्रवाई. ताकि पति के साथ ही परिवार वालों की प्रताड़ना से वह बच सके.

 

Share Now

\