नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बीच थोड़ी राहत मिली है. शुक्रवार शाम को मौसम में आई करवट से हवा में थोडा सुधार आया है. शुक्रवार शाम कई ईलाकों में हुई बारिश और तेज हवा से प्रदूषण जमीन पर बैठ गया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में प्रदूषण के लिहाज से पीएम 2.5 का स्तर 215 तो पीएम 10 221 रहा, जो अब भी खराब स्थिति में है. बीती शाम दिल्ली और आस-पास के राज्यों में हुई हलकी बूंदा-बांदी से प्रदूषण में थोड़ी गिरावट जरूर आई है लकिन मौसम विभाग की मानें तो शनिवार शाम से दिल्ली की हवा एक बार फिर ज्यादा खराब हो सकती है.
रिपोर्ट्स जे मुताबिक़ शनिवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 242 था. बारिश होने से पहले तक यह 300 के आस-पास रहता था. मौसम के बदले मिजाज से कुछ राहत जरुर मिली है लेकिन यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी. पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में लगातार पराली जलाई जा रही हैं, जिससे राजधानी में प्रदूषण बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: दिवाली मेले में बड़ा हादसा, झूला गिरने से 14 घायल.
शनिवार का एयर इंडेक्स-
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 215 and PM 10 at 221 both in 'Poor' category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/HfKdic88Zw
— ANI (@ANI) October 19, 2019
शुक्रवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 248 था. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा का 222, गाजियाबाद का 270, गुड़गांव का 258 और नोएडा का 243 रहा. शाम को हुई बारिश और हवाओं से प्रदूषण कम हुआ है. लेकिन शनिवार शाम से यह दोबारा बढ़ना शुरू हो जाएगा. शनिवार शाम से यह दोबारा बढ़ना शुरू हो जाएगा. सफर के मुताबिक 23 अक्टूबर तक प्रदूषण का स्तर खराब या बेहद खराब स्तर पर रहेगा.