Delhi Lok Sabha Exit Poll Results 2019: दिल्ली में AAP और कांग्रेस को बड़ा घाटा, बीजेपी का जादू बरकार- यहां देखें सभी एग्जिट पोल के नतीजे

बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. दूसरे राज्‍यों समेत दिल्‍ली लोकसभा की सीटों के परिणाम (Delhi Election Results) 23 मई को जारी किए जाएंगे.

देश की राजधानी दिल्ली में लोकसभा की सिर्फ 7 सीटें हैं

नई दिल्ली: Delhi Exit Poll Results 2019, राजधानी दिल्ली (Delhi) की 7 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2019) का मतदान पूरा हो गया है. इसी के साथ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. दिल्‍ली की कुल सात लोकसभा सीटों (Delhi Lok Sabha Seats) से 164 उम्‍मीदवार मैदान में हैं. दिल्ली के इस सियासी लड़ाई में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है. वहीं कांग्रेस बनाम बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है. इसी के साथ न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं.

दिल्‍ली की इन सात सीटों से मनोज तिवारी, हर्ष वर्द्धन, रमेश बिधूड़ी, पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित,कांग्रेस नेता अजय माकन, गौतम गंभीर, बॉक्‍सर विजेंदर सिंह, आम आदमी पार्टी की लोकप्रिय नेता आतिशी और राघव चड्ढा चुनाव लड़ रहे हैं.

इनमें जो एग्जिट पोल प्रमुख हैं, उनके नाम इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल (India Today- Axis Exit Poll), एबीपी न्यूज एग्जिट पोल (ABP News Exit Poll), न्यूज 18-आईपीएसओएस एग्जिट पोल (News 18 Exit Poll), की घोषणा यहां देखें.

आज तक एग्जिट पोल  ( India Today-Axis )

बीजेपी: 6 से 7 

कांग्रेस: 0 1 

AAP: 00 

ABP एग्जिट पोल  (ABP Nielsen)

बीजेपी:  05 

कांग्रेस: 01

AAP: 01

NEWS 18 एग्जिट पोल (News18-IPSOS )

बीजेपी: 06 

कांग्रेस: ०1 

AAP: 00 

गौरतलब राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी सात सीटों पर कब्जा कर लिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली मे अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी. वहीं बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. दूसरे राज्‍यों समेत दिल्‍ली लोकसभा की सीटों के परिणाम (Delhi Election Results) 23 मई को जारी किए जाएंगे.

Share Now

\