Delhi COVID-19 Updates: दिल्ली में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 22751 नए केस, 17 मरीजों की गई जान
कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

Delhi COVID-19 Updates: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों के बाद भी कोरोना की रफ्तार कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रही है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना 22,751 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 17 मरीजों की जान गई है. राहत की बात है कि 10,179 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल राजधानी में एक्टिव केस 60,733 हैं. 14,63,837 लोग अब  तक ठीक हुए हैं. वहीं दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,181 नए मामले पाए थे. 7 लोगों की मौत हुई थी. 11,869 लोग ठीक हुए थे.