Delhi Lockdown: राजधानी दिल्‍ली में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक हफ्ते के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन

दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं होने के चलते राज्य सरकार दिल्ली में लगे लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है. माना जा रहा है कि सरकार एक सप्‍ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने राजधानी में एक सप्‍ताह के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की थी, जिसकी अवधि सोमवार सुबह खत्‍म होने वाली है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं होने के चलते राज्य सरकार दिल्ली में लगे लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है. माना जा रहा है कि सरकार एक सप्‍ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है. Delhi: ऑक्सीजन की सुविधा वाले 500 बिस्तरों के साथ सरदार पटेल कोविड केंद्र रविवार को पुन: खोला जाएगा. 

दिल्‍ली में पिछले छह दिन से लगे लॉकडाउन के बावजूद मौत के आंकड़ों में किसी भी तरह की कमी नहीं आई है. कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. ऐसे में पूरी संभावना है कि दिल्‍ली में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया जाए. इससे पहले 19 अप्रैल की रात 10:00 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू हुआ था. मौजूदा लॉकडाउन की अवधि 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक  है.

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में काफी उछाल आया है और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

24 घंटे में 24 हजार से अधिक नए केस 

दिल्ली में बीते शनिवार को 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए. इस दौरान एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हुई. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 32.27 फीसदी हो गया. फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है और बेड्स की भी किल्लत है. ऐसे में दिल्ली सरकार लॉकडाउन की अवधि को कुछ समय तक बढ़ा सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

JKBOSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित, 84 प्रतिशत छात्र पास, jkbose.nic.in पर ऐसे करें रिजल्ट चेक

\