दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर हंगामा, लोगों ने पुलिस के उपर किए पथराव, देखें वीडियो
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर हंगामा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है. इस दौरान सरकार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है, लेकिन इस दौरान भी कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं और बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पालम विहार के पास दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस के ऊपर पथराव किया.

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां इस महामारी के 10 हजार 5 सौ 54 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 1 सौ 68 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 4 हजार 7 सौ 50 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- मुंबई से लौटे छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 99 हुई

वहीं बात करें देश के बारे में तो केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) जारी किए गए ताजा आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 7 सौ 50 हो गई है. वहीं अब तक कोविड-19 की चपेट में आने से 3 हजार 3 सौ 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 42 हजार 2 सौ 98 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. देश में फिलहाल 61 हजार 1 सौ 49 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

बता दें कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार है. राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 37 हजार 1 सौ 36 हो गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 1 हजार 3 सौ 25 लोगों की जान गई है. वहीं 9 हजार 6 सौ 39 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं जिन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है.