देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस के स्पेशल सेल ने ऑफिशियल सिक्रेट्स एक्ट केस के तहत एक फ्रीलांस पत्रकार (Freelance journalist) राजीव शर्मा (Rajeev Sharma) को गिरफ्तार किया है. डीसीपी स्पेशल सेल संजीव यादव ने जानकारी देते हुए कहा है कि गिरफ्तार किए गए पत्रकार राजीव शर्मा के पास से डिफेंस से जुड़े क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट मिले हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए पत्रकार को 6 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है. राजीव शर्मा दिल्ली की पीतमपुरा के निवासी हैं. फिलहाल इस मामले से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
बता दें कि पूरे देश में ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट में लागू होता है. इसके अंतर्गत सरकारी कर्मचारी और जो गैर सरकारी कर्मचारी होते हैं सभी आते हैं. ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट को 1923 में अंग्रेजों ने बनाया था. जिसके तहत अंग्रेज भारतीय स्वतंत्रा सेनानी और उस दौरान के पत्रकारों पर दबाव बनाने और उन्हें गिरफ्तार करने लिए किया करते थे. ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट को अपराधी श्रेणी में गिना जाता है.
ANI का ट्वीट:-
A freelance journalist, Rajeev Sharma, a resident of New Delhi's Pitampura, has been arrested by Special Cell in an Official Secrets Act case. He was found to be in possession of some defence-related classified documents: Delhi Police
— ANI (@ANI) September 18, 2020
जानें ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट कैसे होता है लागू
यदि कोई शख्स किसी सरकारी इमारत का स्केच बनाता है, या किसी बड़ी इमारत का भी तस्वीर लेता है. या फिर खुफिया जानकारी, खुफिया कोड, कोई आलेख या नोट जिससे देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरनाक होता है. अगर किसी के पास ऐसी चींजें मिले जिससे देश को खतरा हो उनपर यह कानून लागू होता. इस ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. इसमें 14 साल की जेल की सजा होती है.