दिल्ली: जामिया में युवक ने की फायरिंग, 1 शख्स घायल- पुलिस ने किया गिरफ्तार
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास हो रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में एक शख्स खुलेआम फायरिंग कर दी. यह शख्स हाथ में बंदूक लहराते हुए आया और फायरिंग की.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) यूनिवर्सिटी में जारी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स खुलेआम फायरिंग कर दी. यह शख्स हाथ में बंदूक लहराते हुए आया और फायरिंग की. जामिया मिलिया इस्लामिया में फायरिंग करते हुए शख्स ने 'ये लो आजादी' भी कहा. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इस फायरिंग में एक छात्र के जख्मी होने की खबर भी है. गोली शादाब नाम के छात्र के हाथ पर लगी. शादाब को होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना दोपहर लगभग 1:40 बजे की है, फायरिंग करने वाले शख्स का नाम गोपाल बताया जा रहा है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र राजघाट तक पदयात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक शख्स आया और उसने 'ये लो आजादी' और दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गोली चलाई.
यहां देखें वीडियो-
न्यूज एजेंसी ANI ने घटना का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स ने खुलेआम फायरिंग कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने पूरे मामले में कहा, हमारे पास जो वीडियो है, उसकी जांच हम कर रहे हैं. युवक से पूछताछ की जा रही है. युवक खुले में बंदूक लहराता दिख रहा है. मामले की जांच जारी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.