नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri Violence) में शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा भड़कने के एक दिन बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. हिंसा की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमों का गठन किया गया है. शोभायात्रा पर फायरिंग करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने बताया कि अब तक इस मामले में 14 उपद्रवियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. इसमें से पांच आरोपियों को आज गिरफ़्तार किया गया हैं. आगे की जांच जारी है. Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अबतक 14 आरोपी गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल
हनुमान जयंती के दिन हुई इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों और 1 नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए. एक सब-इंस्पेक्टर को गोली भी लगी है, उनकी हालत स्थिर है. जहांगीरपुरी में तैनात इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने प्राथमिकी बयान में कहा “जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, जैसे ही जुलूस सी-ब्लॉक मस्जिद के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति अपने 4-5 अन्य लोगों के साथ जुलूस में शामिल लोगों से बहस करने लगा. बाद में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया.”
5 more accused persons arrested in connection with Jahangirpuri violence; further investigation is in progress: DCP North-West Usha Rangnani
14 persons have been arrested till now. https://t.co/7SrHlWQkbV
— ANI (@ANI) April 17, 2022
एफआईआर में इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बयान दिया कि धार्मिक जुलूस की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कर दिया लेकिन, कुछ देर के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. हनुमान जयंती के मौके पर पथराव कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई थी.
Police engaged in security for the religious procession separated the two groups but after some time clashes erupted between the two sides. On the occasion of Hanuman Jayanti, there was an attempt to create communal tension by stone-pelting: Statement of Insp Rajeev Ranjan in FIR
— ANI (@ANI) April 17, 2022
विशेष पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, नई दिल्ली, दीपेंद्र पाठक ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि स्थिति अब शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार की शाम उस समय भीषण झड़प हो गई जब हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. जिस इलाके में झड़प हुई थी, वहां भारी पुलिस सुरक्षा घेरा बना हुआ है. (एजेंसी इनपुट के साथ)